Help Line: 9414015200 Get the app
  Limited period discount. Buy now and save /-
App Reet 1 level
Video classes, Notes, E-DTS and Test
------- ↓ Click Subjects ↓ >-------
  Free Content Inside 








































1.
REET_LEVEL_1_SYLLABUS-2021
1 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

2.
REET L-I Exam-2021 Answer Key
1 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

3.
संस्कृत(Update)
78 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

4.
सामान्य विज्ञान (update)
40 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

5.
राजस्थान कला-संस्कृति
63 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

6.
राजस्थान का इतिहास
71 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

7.
राजस्थान का भूगोल
44 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

8.
MATHS (UPDATE)
77 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

9.
पर्यावरण अध्ययन
48 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

10.
पर्यावरण अध्ययन (update)
36 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

11.
सामान्य विज्ञान
22 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

12.
मनोविज्ञान
63 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

13.
मनोविज्ञान Handmade Notes
18 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

14.
संस्कृत
18 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

15.
हिन्दी (New Update)
86 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

16.
हिन्दी
46 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

17.
अंग्रेजी
103 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

18.
शिक्षण विधियाँ (Teaching Methods)
12 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

19.
Modal Test Paper
2 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

20.
Previous Exam.Paper
3 Video(s) Classes, Notes-Content(s)
>

SEE ALL CONTENT
Total Classes →
832
   Video Classes + Notes Content   

Online Practice Test -
Mock Test - Test Series ...
  1 Free Test Inside       37 : Total Test Inside   


.......



Shriram Coaching, Sikar.
Your Best Choice for success.
App Reet 1 level - Course Information
- कोर्स प्रारंभ होने की दिनांक आप द्वारा भुगतान किये गये दिन से 1 वर्ष तक के लिये मान्य होगा।
- यह ऑनलाइन कोर्स App Reet 1 level online Course के संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित है।
- विद्यार्थियों की सुविधाओं को केन्द्र बिन्दु में रखकर यह कोर्स तैयार किया गया है।
- कोर्स के प्रारंभ होने वाले इस नए ऑनलाइन कोर्स के अंतर्गत पूर्णतः नई ऑनलाइन लाइव कक्षाएँ व रिकॉर्डेड लाइव कक्षाएँ और संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी

- आनलाइन कोर्स द्वारा अध्ययन की प्रक्रिया जाने ?

1. लाइव व रिकॉर्डेड लाइव कक्षाएँ - इस कोर्स के अंतर्गत कुछ लाइव व कुछ कक्षाएँ रिकॉर्डेड लाइव कक्षाओं के रूप में रहेंगी। इसका अर्थ यह हुआ कि सबसे पहले हम विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों की क्लास की भी रिकॉर्डिंग करेंगे, और कुछ लाइव कक्षा भी होगी और समयानुसार इसे आपको उपलब्ध करवाएंगे। ऐसा करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को बिना किसी बाधा के सभी कक्षाएँ उपलब्ध हों ताकि वे इस कोर्स का समुचित लाभ ले सकें। लाइव व रिकॉर्डेड लाइव कक्षाओं के निम्नलिखित लाभ हैं-
(क) विद्यार्थियों के पास पहले से यह टाइम-टेबल उपलब्ध रहेगा कि आगामी दिनों में किन विषयों की कक्षाएँ होने वाली हैं। इससे वे अपनी पढ़ाई व तैयारी की रणनीति बना सकेंगे।
(ख) किसी भी तरह की आकस्मिक घटना से कक्षाएँ बाधित नहीं होंगी। उदाहरण के लिए यदि अभी कोई शिक्षक बीमार हो जाएँ, उन्हें स्टूडियो पहुँचने में देरी हो जाए या वे अन्य कारणों से अनुपस्थित हो जाएँ तो कक्षाएँ बधित होती हैं। इसी तरह स्टूडियो का कोई स्टाफ बीमार हो जाए तो भी क्लास में बाधा आती है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को नुकसान होता है।
अतः रिकॉर्डेड लाइव कक्षाओं से ऐसी समस्याएँ दूर की जा सकेंगी।
(ग) लाइव व रिकॉर्डेड लाइव क्लास का एक महत्त्वपूर्ण लाभ यह भी है कि इसमें क्लास से जुड़ी अध्ययन सामग्री (ई-नोट्स, क्विज-DTS, स्मार्ट ई- बुक्स आदि) क्लास के साथ ही उपलब्ध हो जाएगी।
(घ) लाइव व रिकॉर्डेड लाइव क्लास के दौरान भी आप कक्षा से संबंधित अपनी समस्याएँ अथवा सुझाव कमेंट कर सकते हैं। ये कमेंट्स डाउट क्लियरिंग क्लासेस में शामिल किये जाएंगे।

2. ई-नोट्स की सुविधा - ऑफलाइन क्लास में किसी टॉपिक को समझाने के बाद शिक्षक उसे बोल बोलकर लिखवाते हैं, जिसे विद्यार्थी नोटबुक में नोट करते हैं। लाइव व रिकॉर्डेड लाइव क्लास में आपको इसे क्लास के दौरान लिखने की जरूरत नहीं है। यह पहले से ही आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि क्लास के दौरान लिखने में आपका समय नष्ट न हो।

3. क्लास क्विज-DTS - क्लास में जो भी टॉपिक पढ़ाया जाएगा, उस पर आधारित महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (क्विज-DTS) उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन प्रश्नों के अभ्यास से क्लास के साथ-साथ आपकी तैयारी मजबूत होती रहेगी।

4. क्विज-DTS का वीडियो साल्यूशन -कई बार ऐसा होता है कि हम वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करते समय प्रश्नों के सभी पक्षों पर विचार नहीं कर पाते हैं। ऐसे में प्रश्नों को समझने की बजाय उन्हें हम याद करते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी टॉपिक पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए उस टॉपिक पर समझ विकसित करनी होती है। इससे उसे बार-बार याद करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अतः आवश्यक समझने पर उक्त क्विज पर समझ विकसित करने के लिए कुछ क्विज का वीडियो सॉल्यूशन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह सॉल्यूशन उन प्रसिद्ध विषय-विशेषज्ञों के द्वारा ही करवाया जाएगा जो क्लास में वह विषय पढ़ाएंगे।

5. हेड रिर्टन क्लास नोट्स - क्लास में शिक्षक जो भी टॉपिक पढ़ाएंगे, उस टॉपिक पर अतिरिक्त अध्ययन सामग्री के रूप में आपको हेड रिर्टन क्लास नोट्स उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अंतर्गत उस टॉपिक से संबंधित पूर्णतः अपडेटेड और संपूर्ण पाठ्यसामग्री दी जाएगी। यह सुविधा वीडियो वाले खंड में भी उपलब्ध हैं।

6. पैनल की पीडीएफ की सुविधा- जब हम घर पर क्लास का रिवीजन कर रहे होते हैं तो रिवीजन के दौरान क्लास में बताई गई सभी बातों को रिकॉल कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में, यदि क्लास के दौरान शिक्षक ने जो भी बातें लिखीं, उनकी पीडीएफ मिल जाए तो रिवीजन करने में आसानी होती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर यह पीडीएफ उपलब्ध करवाई जाती है।

7. डाउट क्लियरिंग क्लासेस - क्लास के दौरान या घर पर रिवीजन करने के दौरान पढ़ाई को लेकर जो भी समस्याएँ अथवा शंकाएँ आएंगी, उन्हें दूर करने के लिए टॉपिकवाइज शंका-निवारण सत्र (Topicwise Doubt Clearing Session) आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत समय-समय पर संबंधित अध्यापक आपकी सारी शंकाएँ दूर करेंगे।

8. मॉडल टेस्ट पेपर्स की सुविधा - इस कोर्स के साथ मॉडल टेस्ट पेपर्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये टेस्ट पेपर्स सब्जेक्टवाइज और फुल टेस्ट पेपर्स के रूप में होंगे जिनसे परीक्षा से पहले आपका अभ्यास हो सके।

9. लाइव कक्षाओं में लाइव चेट की सुविधा - इस कोर्स में जितनी भी लाइव कक्षाओं होगी उन सभी में लाइव चेट की सुविधा होगी। रिकॉर्डेड लाइव कक्षाओं में चेट द्वारा मैसेज किया जा सकेगा, यह तकनीकि गुण जल्द ही प्रारम्भ होगा।

- कोर्स से जुड़ी कुछ तकनीकी विशेषताएँ :-

(a) वीडियो की गुणवत्ता (Quality) व गति Speed) में परिवर्तन - विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार वीडियो की गुणवत्ता व गति में परिवर्तन कर सकते हैं।
(b) नाइट मोड रीडिंग फैसिलिटी - विद्यार्थियों को रात में भी एप पर पढ़ाई करने में कोई कठिनाई न हो, इसे ध्यान में रखते हुए एप पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
(c) फॉन्ट साइज (Font Size) में परिवर्तन - विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार अध्ययन- सामग्री के फॉन्ट साइज को घटा-बढ़ा सकते हैं, यह तकनीकि गुण जल्द ही प्रारम्भ होगा।
(d) ऑडियो की सुविधा - कई बार ऐसा होता है कि आप लगातार कई दिनों तक कुछ जरूरी कामों में उलझे हुए रहते हैं। ऐसी स्थिति में स्थिर से बैठकर पढ़ाई करने का वक्त आपके पास नहीं होता है। ऐसे समय में आप ऑडियो के माध्यम से अपनी पढ़ाई से जुड़े रह सकते हैं। इसमें इंटरनेट डेटा की भी बचत होती है और व्यस्त दिनचर्या में समय का सदुपयोग संभव हो पाता है,यह तकनीकि गुण जल्द ही प्रारम्भ होगा।
(e) कोर्स की वैधता (Validity) - इस ऑनलाइन कोर्स की वैधता कोर्स खरीदने के दिन से लेकर 1 वर्ष तक रहेगी।
(f) वीडियो रिकॉर्डिंग देखने की असीमित सुविधा - आप अपनी सुविधानुसार कोर्स की वीडियो रिकॉर्डिंग कितनी भी बार देख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दी जाएगी।


- कोर्स से सम्बन्धित कुछ अन्य तथ्य :-

(a) इस आनलाइन कोर्स के वीडियो एप, टेबलेट और वेबसाइट पर भीं चलेंगे।
(b) आप वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
(c) ई- नोट्स, क्विज, स्मार्ट ई-बुक्स आदि के प्रिंट निकाले जा सकेंगे।
(d) ये वीडियो और अन्य अध्ययन सामग्री श्रीराम कोचिंग संस्थान की स्वामित्व और कॉपीराइट सामग्री हैं। इनके पुनः उत्पादन, रिकॉर्ड, नकल या इसे सार्वजनिक मंचों पर प्रदर्शित करना श्रीराम कोचिंग संस्थान के कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन होगा तथा ऐसा करने पर श्रीराम कोचिंग संस्थान द्वारा आपके विरूद्ध भारतीय कॉपीराइट दंड संहिता के FIR सहित कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


- समस्या/समाधानः-

- कोर्स को खरीदने और आनलाइन भुगतान में कोई दिक्कत हो रही हो तो कॉल करें- 9414015200 और इस हेतु यह विडियों देखें-
- अगर आपके कोर्स का भुगतान हो चुका है और लाईब्रेरी में आपका कोर्स दिखाई ना दे रहा हो तो आप तुरन्त कॉल करें - 9414015200 तुरन्त समाधान होगा।

-आप अपने ऑनलाइन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव/शिकायत को www.shriramedu.com पर दर्ज करा सकते हैं या shriramedu@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं या काल सेंटर नंबर पर सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक कॉल कर सकते हैं-
कॉल सेंटर नंबरः 9414015200, 8290222200